ललितपुर। थाना बार पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक शातिर बदमाश को चोरी की छह मोटर साइकिलों के साथ हिरासत में लिया है। पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने पत्रकारों को दी है।
एसपी ने पत्रकारों को बताया कि मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले की पुलिस को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में एएसपी गिरजेश कुमार व सीओ तालबेहट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बार अंजनी कुमार सिंह को निर्देशित किया गया था। निर्देशों के क्रम में थाना बार पुलिस गश्त कर रही थी, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने पल्सर मोटर साइकिल के साथ थाना बार के ग्राम बघौरा निवासी गनपत पुत्र उजागर सिंह को हिरासत में ले लिया, जबकि उसके साथ मौजूद डग्गी राजा मौके से भागने में सफल रहा। गनपत की निशानदेही पर पुलिस ने पांच अन्य मोटर साइकिलें भी बरामद कर ली। पकड़े जाने के बाद पूछताछ में गनपत ने बताया कि उसके खिलाफ झांसी, छतरपुर में भी गाड़ी चोरी के मामले दर्ज हैं। शातिर बदमाश को पकडऩे वाली टीम में थानाध्यक्ष बार अंजनी कुमार सिंह, उप निरीक्षक संदीप सिंह, उप निरीक्षक सुनील कुमार, हे.कां.धर्मेंद्र सिंह, कां.अभय प्रताप सिंह शामिल रहे।