खबर

दमोह: कोविड-19 टीकाकरण वैक्सीन वेन द्वारा लोगो को लगाए जा रहे टीके

दमोह, हटा एवं तेंदूखेड़ा ब्लॉक के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों मे अभी तक 4327 हितग्राहियों का हुआ टीकाकरण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया जिले में कोविड-19 टीकाकरण वैक्सीन वेन द्वारा दमोह, हटा एवं तेंदूखेड़ा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों मे अभी तक 4327 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया है।
उन्होंने बताया कोविड-19 टीकाकरण वैक्सीन वेन द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूरस्थ पहॅुच विहीन ग्रामीण क्षेत्र यथा दमोह जनपद के ग्राम सोहेला में 220, ग्राम झापन में 220, कालापानी एवं महुआखेड़ा में 250, ग्राम लकलका में 330, ग्राम सगौरिया में 220, महाअभियान के दौरान 25 अगस्त को ग्राम सगौनीकला, सोमखेड़ा, सोहेला, दसौंदा एवं हिनौती में1550 तथा हटा जनपद के ग्राम चैरईया, पाली, उदयपुरा, लखनपुरा, पाटन, मलवारा, कनकपुरा में 700, तेन्दूखेड़ा जनपद में 25 अगस्त को आयोजित महाअभियान के दौरान ग्राम चंदना, देवरी, हरई में 342 तथा 26 अगस्त को ग्राम सर्रा एवं उन्हारी खेड़ा में 495 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया। इस वेन के माध्यम से बुर्जुगों और दिव्यांगजनों का भी टीकाकरण प्राथमिकता से किया गया है।

✍️रवि बिदोल्या

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button