खबरबुंदेली

महरौनी: खंड विकास अधिकारी ने चौपाल लगाकें ग्रामीणों खों करो जागरूक

वैक्सीन ही सबसे सुरक्षित उपाय है कोविड के लिए- दीपिका मेहर

महरौनी (ललितपुर) शासन के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में कॉविड वैक्सीन के प्रति उदासीनता के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारी लगातार चौपाल लगा रहें हैं। वीडियो महरौनी दीपिका मैहर द्वारा ग्राम पंचायत खटौरा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया कि वैक्सीन लगवाना बहुत आवश्यक है। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि वैक्सीन लगवाने से सभी ग्रामवासी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ अराजक तत्वों द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है। खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम वासियों को विश्वास दिलाया गया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है एवं किसी भी अफवाह पर वे ध्यान ना दें एवं अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल संबंधित थाने पर दें जिससे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके। टीका लगने के पश्चात व्यक्ति को आधे घंटे के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर रोका जाता है । आधे घंटे के पश्चात व्यक्ति को घर रवाना कर दिया जाता है। टीका लगने के पश्चात आमतौर पर व्यक्ति सामान्य रहता है।कुछ प्रकरणों में बुखार या ब्लड प्रेशर के कम होने की शिकायत हो सकती है किंतु यह सामयिक होता है और दो-तीन दिन में व्यक्ति सामान्य हो जाता है। फ्रंट लाइन वर्कर की बात करें तो अब तक स्वास्थ्य, राजस्व,पुलिस एवं विकास विभाग के कर्मियों का टीकाकरण हो चुका है। वर्तमान में 45 से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का टीकाकरण गांव के स्वास्थ्य केंद्रों पर हो रहा है। अतः सभी ग्रामवासी तत्काल टीकाकरण कराएं एवं स्वयं को अपने परिवार को तथा समाज को सुरक्षित करें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव आलोक वर्मा, एएनएम आशा,ग्राम प्रधान भरत भौडेले कोटे दार रोजगार सेवक रामबक्स एवं समस्त निगरानी समिति उपस्थित रहे

✍️प्रदुम दुबे

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button