महरौनी कस्बे की एसडीएम मोहम्मद कमरव सीओ महरौनी फूलचंद्र आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जन चौपाल लगा रहे हैं, पंचायत चुनाव को लेकर जो भी निर्देश आए हैं वह ग्रामीणों तक पहुंचा रहे हैं और महरौनी सीओ ने कहा है कि जो भी अवैध रूप से शराब बेचे उसकी तुरंत ही सूचना दी जाए और बताया है कि कोरोना महामारी बढ़ने की संभावना वापस हो रही है तो ग्रामीणों से अनुरोध है कि मार्क्स जरूर लगाकर जाएं और सीओ ने बताया है कि हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं जिससे आपकी सुरक्षा रहेगी नहीं तो फिर चालान कटता है तो फिर आपको पुलिस वाले खराब लगते हैं हम यह चालान सिर्फ आपकी सुरक्षा के लिए काटते हैं ताकि आप अगली बार से हेलमेट व मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले।
पंचायत चुनाव को लेकर पहले भी सीटों में स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं थी परंतु अब सीट स्पष्ट हो गई है तो अब चुनावी माहौल पूरे ग्रामों में चल रहा है और सोशल मीडिया पर ही भी काफी जोरों शोरों से जिला पंचायत व प्रधानी का चुनाव कब प्रचार जोरों शोरों से हो रहा है।