गढ़ाकोटा थानांतर्गत सागर दमोह मार्ग पर गुरुवार की शाम आपचंद गुफा मार्ग के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिसपर सवार दो लोगो की ट्रक की चपेट में आने के कारण घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस द्वारा दोनों शवो को गढ़ाकोटा भेजकर ट्रक को कब्जे में लिया गया, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सागर दमोह मार्ग स्थित आपचंद के पास एक ट्रक ने जिसका नंबर GJ 23A 2309 है जिसने बाइक सवार दो लोगो को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई मृतकों की पहचान बाबूलाल अहिरवार निवासी आपचंद एवम चरण अहिरवार निवासी मगरधा के तौर पर हुई है पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया है
मृतकों के शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा में लाए गए जिनका शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम होने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिए जाएगे