मऊरानीपुर: युवती के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने दो लोगो के विरुद्ध किया मामला दर्ज
मऊरानीपुर: युवती के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने दो लोगो के विरुद्ध किया मामला दर्ज
झाँसी जनपद के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती के साथ दो लोगो द्वारा दुष्कर्म किया गया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने आरोपियो को हिरासत में लेकर दो लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।
प्रदेश में दुष्कर्म की घटना दिन प्रतिदिन सामने आ रही है। कुछ दिनों पूर्व झाँसी में एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके वाद झाँसी पुलिस सजग हो गयी है और दुष्कर्म के मामलों में तत्काल कार्यवाही कर रही है। लेकिन घटनाये रुकने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सामने आया है। जहाँ गांव में संचालित एक स्कूल में युवती को बुलाया गया और वहाँ नरेंद्र साहू व सक्षम सिरौठिया द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। जिसकी सूचना युवती ने परिजनों को दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपीयो के विरुद्ध धारा 376, 504, 506 एस सी एस टी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया।
✍️राजीव दीक्षित- मऊरानीपुर