चित्रकूट: बहुचर्चित मासूम जुड़वाँ भाइयो, श्रेयांश और प्रियांश हत्याकांड में 26 जुलाई को आएगा कोर्ट का फैसला
जानकी कुंड के सद्गुरु पब्लिक स्कूल की बस से अगवा कर दो मासूमों की हत्या का मामला
चित्रकूट : चित्रकूट के बहुचर्चित सगे जुड़वा भाइयो श्रेयांश और प्रियांश की स्कूल बस से अगवा करके बेरहमी से निर्मम हत्या करने के मामले में आखिर कार अब फैसले की घड़ी नजदीक आ गई है। आने वाली 26 जुलाई को कोर्ट फैसला सुनाएगी। जेल में बंद आरोपियों में एक आरोपी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, बाकी हत्या आरोपियों की सजा का फैसला आने वाली 26 जुलाई को होगा। ज्ञात हो, विगत 12 फरवरी 2019 को सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अंदर सद्गुरु पब्लिक स्कूल से चलती बस से असलहे की नोक पर सीतापुर रामघाट निवासी तेल व्यापारी बृजेश रावत के दो मासूम जुड़वा बेटे श्रेयांश और प्रियांश का अपहरण किया गया था और निर्ममता पूर्वक हत्या करके दोनों के शव बांदा जिले के यमुना नदी में फेंक दिए गए थे।
संयोग ही था कि दोनों का जन्म एक साथ हुआ, दोनों एक साथ पले, स्कूल भी एक साथ ही गए लेकिन क्या मालूम था कि दोनों एक साथ दुनिया छोड़ जाएंगे। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया था।
बुंदेली बौछार की टीम और पूरे चित्रकूट की नज़रे अब 26 जुलाई को टिकी है। लोगो को पूरी उम्मीद है मासूमों को उचित न्याय मिलेगा।