बरुआसागर- वृक्षारोपण हम करें, हो प्राणी कल्याण।
प्रकृति रूप में हम करें, ईश्वर का सम्मान।
इसी संकल्प के साथ फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में स्थानीय कंपनी बाग में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार की प्रातःकाल नगर के कंपनी बाग में खेल व सामाजिक कार्यों में अग्रणी नगर की संस्था फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यान विभाग के सिट्रस विशेषज्ञ बी पी सिंह व अन्य अतिथियों ने पौधारोपण कर प्रकृति को बचाने का आह्वान किया। ट्रस्ट के बच्चों व युवा उत्साही खिलाड़ियों ने बड़े मनोयोग व प्रसन्नता से वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और अपने हाथों से निर्मित ट्री गार्ड, रोपित किये गए पौधों की सुरक्षा के लिए लगाए और उनकी रक्षा व देखभाल का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा, फुटेरा प्रधान बल्ली कुशवाहा, पत्रकार नीरज जैन, राजीव बिरथरे, अतर सिंह परिहार, जितेंद्र सिद्धार्थ, पवन जैन, ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेंद्र परिहार, सचिव ठाकुरदास कुशवाहा, शेफाली, अंकित मिश्रा सहित ट्रस्ट के खिलाड़ी मौजूद रहे।