खबरबुंदेली

बरुआसागर: खंगार क्षत्रिय समाज सेवा विकास संघ गढ़कुंडार के स्थापना दिवस पर विधायक ने किया पौधारोपण

-वृहद वृक्षारोपण अभियान 2021 का हिस्सा बना फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन।
बरुआसागर। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते ऑक्सीजन के लिए जब हाहाकार मचा तब ऐसी विषम परिस्थितियों से गुजरने के बाद लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत व जागरूक रहने का एहसास हुआ है। ऐसी विकट परिस्थितियों का सामना समाज को अब दोबारा न करना पड़े इस बात को ध्यान में रखते हुए निकटवर्ती मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक गढ़कुंडार धाम गजानन माता के मंदिर पर खंगार क्षत्रिय समाज सेवा विकास संघ गढ़कुंडार, भारत  के द्वितीय स्थापना दिवस के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण किया गया। जिसमें पौधों की सुरक्षा के इंतजाम हेतु संघ ने ट्री गार्ड की भी उचित व्यवस्था की एवं एक पेड़ एक ट्री गार्ड का नारा दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष (खंगार क्षत्रिय समाज सेवा विकास संघ) रमेश खंगार के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवाड़ी विधायक अनिल जैन एवं अध्यक्षता निवाड़ी भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रीति आनंद खंगार (जनपद अध्यक्ष निवाड़ी) मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन ने सर्वप्रथम गजानन माता मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना की उसके उपरांत पीपल का पौधा रोपकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पौधारोपण के बाद विधायक ने अपनी निधि से स्वीकृत एक धर्मशाला का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक ने क्षत्रिय खंगार समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की और इस बात पर खुशी भी जताई कि समाज द्वारा जितने भी पौधे लगाए गए हैं वे सभी ट्री गार्ड के साथ लगाए हैं जिससे उनकी सुरक्षा होती रहेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खंगार ने विधायक को गजानन माता मंदिर पर पानी की व्यवस्था न होने की जानकारी दी जिसका जल्द इंतजाम करने का उन्होंने आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम के समन्वयक संस्था के रूप में फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट बरूआसागर ने कार्य किया जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की। ट्रस्ट इस जून माह में अलग अलग स्थानों पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहा है, एवं सुरक्षित 2000 हजार वृक्षों को लगाने की ट्रस्ट की योजना है। इस मौके पर ट्रस्ट टीम के अध्यक्ष नृपेंद्र सिंह परिहार सचिव ठाकुरदास, कमलेश भगतसिंह एवं समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक मिर्धा, कार्यालय मंत्री कुं महेश सिंह खंगार  मनपुरा, राष्ट्रीय सचिव संजू खंगार, हेमंत परिहार, उपेन्द्र परिहार, वीपी ठाकुर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

✍️राजीव बिरथरे

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button