खबरबुंदेली

ललितपुर: व्यापारियों ने एकजुट होके उत्पीडऩ के खिलाफ उठायी आवाज

*व्यापारियों ने एकजुट होकर उत्पीडऩ के खिलाफ उठायी आवाज
*विद्युत विभाग में अवैध वसूली के मामले पर पुतला फूंकेंगे व्यापारी
*उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल ने कार्यकारिणी का किया विस्तार
ललितपुर। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल रजिस्टर्ड ललितपुर के द्वारा नगर के इलाइट चौराहे पर स्थित एक होटल में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिले के पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से नगर की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विभिन्न पदों पर व्यापारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष की श्रंखला में भागचंद जैन, सेतु यादव, अरविंद जैन बबली डोंगरा को मनोनीत किया गया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में श्रीकांत करोलिया, मनीष फोटो, जगदीश कुशवाहा, जीवन मिर्चवारा, रविंद्र मोदी, राजेंद्र सोनी मनोनीत हुए, उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी विनय सतभैया, अजय जैन अज्जू, अजय पहलवान, हेमंत राजू, विजय साहू को दी गई। मंत्री के रूप में अरविंद पतंजलि, वीरेंद्र सोनी, शैलेंद्र जैन सेठ ग्लास हाउस, सुनील चौरसिया को पदभार दिया गया। उप मंत्री के रूप में निजाम खान, अमित जैन निश्शु को मनोनीत किया गया, सांस्कृतिक मंत्री की जिम्मेवारी सनी गुप्ता जैमिनी को दी गई तथा ऑडिटर की जिम्मेवारी पप्पू विश्वकर्मा जी को दी गई। मनोनीत हुए सभी पदाधिकारियों को जिले के पदाधिकारियों के द्वारा माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया और सभी से व्यापारियों के हित में काम करने के लिए अपनी कमर कसने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष नरेंद्र कड़की ने मनोनीत हुए सभी पदाधिकारियों को कहा कि किसी भी सूरत में व्यापारियों का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए उ. प्र. व्यापार मंडल के लोग चौबीसों घंटे व्यापारी के साथ खड़े हैं किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के किसी भी पदाधिकारी को व्यापारी सूचना दें उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी व्यापारी के साथ खड़े होंगे। बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारी द्वारा जिले भर में छापेमारी का भय दिखाकर अवैध वसूली और उत्पीडऩ का मुद्दा सबसे ज्यादा उछला खाद्य सामग्री से संबंधित व्यापारियों ने मुखर होकर खाद्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा उत्पीडऩ और वसूली को प्रमुख समस्या के रूप में रखा जिस पर संगठन ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कहा कि खाद्य विभाग के अधिकारियों को इसी माह जिलाधिकारी के साथ होने वाली व्यापार बंधु की बैठक में चेताया जाएगा और यदि नहीं माने तो उनके खिलाफ पूरी ताकत से बिगुल फूंक दिया जायेगा। व्यापारियों ने अवगत कराया कि विद्युत विभाग पूरी तरह से भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पर पहुंच गया है कनेक्शन लेने से लेकर उपभोक्ता के बिजली के बिल तथा मीटर से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रकरण में उपभोक्ता के साथ बेरहमी से लूट की जा रही है। संयोजन लेने के नाम पर विभाग के लोगों के द्वारा अवैध वसूली मीटर में गड़बड़ी के नाम पर वसूली के साथ-साथ विद्युत विभाग के द्वारा बिना रीडिंग लिए ही बिलों को अत्याधिक बडा कर दिए जाने और फिर उनको सुधार के नाम पर दलालों के माध्यम से डरा धमका कर वसूली की शिकायतें की गई। बताया गया कि इस कार्य में विभाग के आला अधिकारियों का पूर्ण संरक्षण प्राप्त है। हाल ही में एक पत्रकार के द्वारा विद्युत विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है, जिसके बावजूद भी अधिकारियों ने अब तक उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की इससे विभाग के कर्मचारियों और दलालों के हौसले बुलंद हैं। इस मुद्दे पर बैठक में निर्णय हुआ कि 26 दिसंबर 2020 को सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल विद्युत विभाग की शव यात्रा लोहा पीतल बाजार से प्रारंभ कर घंटाघर पर विद्युत विभाग का पुतला दहन किया जाएगा। तत्पश्चात एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री को प्रेषित करेगा और यदि इस पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल जनांदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस कार्यक्रम में व्यापार मंडल के द्वारा विजन वेलफेयर नाम की संस्था को 2 वर्ष पूर्व आजादपुरा से खोए हुए राज नाम के बच्चे को सोशल मीडिया के माध्यम से खोज कर दिल्ली से ललितपुर लाने के लिए किए गए सार्थक प्रयासों से बच्चे को मां बाप से मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए संस्था के अध्यक्ष संजीव बंसल, सौरभ जैन सिद्धांत, पारस मनया , रविंद्र कड़ंकी, डा.विक्रांत तोमर, अंशुल बड़कुल,स्वदेश अग्रवाल को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस बैठक में जिसमें मंडल अध्यक्ष अजय जैन साइकिल, जिला अध्यक्ष नरेंद्र कडंकी, जिला संयोजक पंडित सुनील चौबे, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश सराफ, जिला महामंत्री अज्जू बाबा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय डयोडिया, जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन मंगू पहलवान, आईटी सेल के जिला अध्यक्ष नूतन सक्सेना के साथ नगर अध्यक्ष संजय जैन रसिया, नगर महामंत्री गिरीश पाठक सोनू, नगर कोषाध्यक्ष डब्बू अग्रवाल, नगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश दुबे तथा जिले के युवा अध्यक्ष अंकुर जैन सानू बाबा, जिला महामंत्री भगत सिंह राठौर, वरिष्ठ समाजशास्त्री अक्षय दिवाकर, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, दिलीप चौधरी, महेश अनौरा, सरदार जगजीत सिंह बॉबी, कन्हैयालाल नामदेव, अभिषेक मुच्छाल, केशव साहू, संजय पुच्ची, संग्राम सिंह ग्वाला, राजेंद्र गुप्ता , राजकुमार समैया, नीरज समैया, सिद्धार्थ शर्मा, अनुराग जैन डिंपू,, अख्तर खान, अमित जैन यूनिक, सौरभ जैन, आनंद चंदावली, महेंद्र सिंह चौहान, राकेश कुशवाहा, ओमप्रकाश कुशवाहा, सोनू सेन, मयंक धनवारा, सौरव पुजारी, अरिहंत कठेरिया, पीयूष अप्सरा, हरिशंकर चौरसिया, संजीव नायक, आनंद भागनगर, मधुर समैया, वीरू सोनी, बिंद्रावन सोनी, अकलंक जैन, मधुर चूड़ी, संजीव बंसल, आदर्श जैन, प्रकाश जैन बंटी, सागर मोदी, सौरव बरोदा, सौरभ जैन चुन्नू, उपेंद्र मोबाइल, राजा बाबू जैन, कमलदीप सिंह सलूजा, धर्मेंद्र चौरसिया, देवेंद्र यादव, राकेश विश्वकर्मा, संजय सेन, वीरेंद्र रिंकू पाए, जितेंद्र शिवाजी सेल्स, दिनेश कचरोदा, सुलभ गुप्ता ,भानु जैन बड़कुल, विक्रांत मोदी, नीरज कामरेड आदि व्यापारी उपस्थित रहे बैठक का कुशल संचालन नगर महामंत्री गिरीश पाठक सोनू ने किया, अंत में जिला महामंत्री अज्जू बाबा ने सभी व्यापारी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button