सागर: गढ़ाकोटा तहसील के ग्राम बरपानी में कल बीती रात आकाशीय बिजली गिरने से 3 भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई जिनकी कीमत 160000 बताई जा रही है। बीते दिनों मध्यप्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी हैं। जिसके साथ साथ सागर जिले में भी लगातार बारिश हो रही है। बारिश के साथ साथ कई स्थानों पर बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले 2 दिनों में अलग अलग 2 ग्रामों आपचन्द एवम बरपानी में बिजली गिरी। ग्राम बरपानी में निवासी रघुवीर यादव की 3 भैंसे आकाशीय बिजली में झुलस गई एवम ग्राम आपचन्द में एक वृद्ध बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गया। घटना की सूचना मिलने पर पटवारी, RI एवम संबंधित अधिकारी ग्राम में निरीक्षण हेतु पहुँचे। जिसके पश्चात मृत भैसों का पोस्टमार्टम कराया गया एवम घायल हुए वृद्ध को इलाज के लिये पहुँचाया गया। अधिकारियों द्वारा जांच के बाद हुए नुकसान की क्षति पूर्ति का आश्वासन दिया गया।
गढ़ाकोटा से सौरभ कटारे की रिपोर्ट