महोबा जिले के कुलपहाड़ कोतवाली के अंतर्गत ग्राम मुढारी में गांधी आश्रम के पूर्व मंत्री रमेश मिश्रा के यहाँ चोरो ने धाबा बोल दिया रमेश मिश्रा का कहना है कि वह अपने घर पर अकेले थे उनका पूरा परिवार रिस्तेदारी में गया हुआ था और स्वयं वह रात्रि 11 बजे लगभग टीवी देखकर अपने कमरे में सोने चले गए ओर जब सुबह वह 4 बजे उठे तो देखा तो कमरों के ताले टूटे मिले और अंदर गोदरेज के लॉक टूटे मिले ओर नकदी जेवरात गायब मिले 260000(दो लाख साठ हजार रुपये नगद) व 9 तोला सोने व 250 ग्राम चांदी के आभूषण चोर ले गये इसकी जानकारी रमेश मिश्रा ने पुलिस को दी पुलिस ने घटना स्थल पर आकर मुआयना किया है चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से तो यही लगता है कि पुलिश के जूतों की गड़गड़ाहट फीकी पड़ती जा रही है ओर चोरो के हौसले बुंलद होते जा रहे है अभी कुछ दिन पहले कुलपहाड़ के बड़े सराफा व्यापारी राजू सोनी के यहाँ लगभग 1 करोड़ रुपयों की चोरी हुई ओर उसके तुरंत बाद गांधी आश्रम के पूर्व मंत्री के यहाँ हुई यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर क्या पुलिश अंकुश लगा पाती है या नही या इसी तरह चोरो के हौसले बुलंद रहेंगे।