मोहंद्रा- बस्ती के बीचों बीच स्थित एक घर में रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर नगदी और जेवर चुरा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. माता-पिता से अलग रहकर मनहारी का काम करने वाले गोलू उर्फ सुरेंद्र लखेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पत्नी व बच्चे सोमवार को रिश्तेदारी में गये है. मंगलवार की शाम वह फेरी लगाकर घर लौटा तो खाना खाने माता पिता के घर चला गया और वही सो गया. सुबह करीब 6:00 बजे जब घर आया तो कुंडी से ताला गायब था व दरवाजे खुले हुए थे. माजरा देखते ही उसे असलियत समझने में देर न लगी. मोहल्ले वालों के साथ मिलकर अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त था. पर्स में रखी 11,000 ₹ नगद व एक प्लास्टिक के डिब्बे में रखे सोने चांदी के लगभग 50,000 ₹ कीमत के आभूषण गायब थे. लुटे पिटे सुरेंद्र उर्फ गोलू लखेरा ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस चौकी मोहन्द्रा में जा कर दी. हालांकि सूचना मिलने के कई घंटे बाद व खबर लिखे जाने तक चौकी पुलिस मौके का निरीक्षण करने समय नहीं निकाल सकी है. गौरतलब है कि कस्बे के अंदर अज्ञात चोर सुनसान घरों को आए दिन निशाना बनाते रहते हैं. पिछले 3 साल के दरमियान कम से कम तीन दर्जन जगह के ताले टूटे होने की खबरें प्रकाश में आईं. पर स्थानीय पुलिस एक भी चोरी का खुलासा करने में कामयाब नहीं हुई.