खबर
एक्टिंग की भट्टी में तप रये बुंदेली कलाकार
झांसी। देवदत्त बुधौलिया , बुंदेलखंड में एक्टिंग के बड़े चेहरा , या यूं कहें के बुंदेली सिनेमा के अमिताभ बच्चन। धड़कोला ,बुंदेली डॉन समेत कई बुंदेली फिल्मों से पहिचान बनावे वारे देवदत्त इन दिनों गुरु की भूमिका में हैं। झांसी में इन्होंने पुअर थियेटर शुरू करे है। इते बुंदेलखंड भर से आये प्रतिभागी इन दिनों एक्टिंग की बारीकियां सीख रये।
बुंदेलखंड में इन दिनों में युवाओं में एक्टिंग को जुनून है। लेकिन जानकारी या सुविधाओं के अभाव में युवा बड़े शहरों में एक्टिंग सीखवे नईं जा पाउत। ऐसे युवाओं खों राह दिखावे की कोशिश है पुअर थियेटर।
देवदत्त के मुताबिक उन्हें ई थियेटर से बहुत अच्छो रिस्पॉन्स मिल रओ। उनकी कोशिश है के युवाओं खों उनके सपने पूरे करवे में हर संभव मदद दे पाएं
थियेटर की एक आर्टिस्ट काजल कुशवाहा कहती हैं कि मॉडलिंग के साथ उन्हें एक्टिंग को भी शौक है लेकिन बाहर जावो अबे संभव नहीं। सो पुअर थियेटर ज्वाइन करे। एक्टिंग और आत्मविश्वास दोई में सुधार हो रओ।
थियेटर के एक और कलाकार रत्नेश लिटौरिया लम्बे समय से अभिनय में सक्रिय हैं।
उनके मुताबिक अपने साथियों से अनुभव बांटना वाकई बेहद मजेदार है। बहुत कछु सीखवे खों मिल रओ
कुल मिलाके , बढ़िया पहल देवदत्त बुधौलिया की , आपखों और आपके साथियों खों मंजिल मिलवे ,बुंदेली बौछार की शुभकामनायें