खबरखेल जगतमनोरंजन

क्रिकेट का फाइनल हारने पर फुट फुट कर रोई बेटियां हारकर भी दिल जीत गई बेटियां

कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 रन से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया। लेकिन भारत की लड़कियों ने ये मैच हारकर भी जीत दिल जीत लिया जिस धाकड़ अंदाज भारतीय टीम की कप्तान ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर टीम को जीत की देहलीज तक पहुँचाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाई और भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में भारत ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला आखिरी ओवर तक गया, लेकिन भारत 162 रनों के टारगेट को हासिल नहीं कर सका और आल आउट होकर गोल्ड गँवा बैठी, ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 161 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारतीय टीम आखिरी तक लड़ी लेकिन 152 रन ही बना पाई। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाए।

उन्होंने 43 गेंद में 65 रन की पारी खेली। वहीँ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट एश्ली गार्डनर ने लिए बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला टी20 टीम इतिहास रचने से चूक गई। उसे फाइनल में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी। आखिर तक लड़ने के बावजूद टीम जीत का सेहरा नहीं बाँध सकी, बर्मिंघम के एजबस्टन में खेले गए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19.3 ओवर में 152 रन पर ही ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम के आखिरी 5 विकेट महज 14 गेंद के भीतर 18 रन के अंदर गिरे। भारत का एक समय स्कोर 17 ओवर में 5 विकेट पर 134 रन था। और उसे जीत के लिए अगली 18 गेंद में 28 रन बनाने थे। यह आसान तो नहीं था, लेकिन असंभव भी नहीं था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने अगली 14 गेंद में बाकी बची भारतीय टीम को सिर्फ 18 रन के भीतर पवेलियन भेज दिया और 9 रन की करीबी जीत के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया। ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी20 में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला देश बन गया और भारतीय महिला टीम को रजत पदक से संतोष करना,,राष्ट्रमंडल खेल में फाइनल में हार के साथ भारत लगातार तीसरा बड़ा फाइनल हारी यह लगातार तीसरा मौका है, जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम को किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में हार झेलनी पड़ी है।

उसे वनडे वर्ल्ड कप 2017 और टी20 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल में भी हार झेलनी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के जबर्दस्त क्षेत्ररक्षण के बावजूद 161 रन का स्कोर करने में सफल रही। भारत के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने 33 गेंद में 33 रन बनाए, जबकि शेफाली वर्मा (11) और दीप्ति शर्मा (13) दोहरे अंक में पहुंचने वाली अन्य बल्लेबाज रहीं।इससे पहले खचाखच भरे स्टेडियम में टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने खतरनाक एलिसा हीली को जल्दी पगबाधा आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। आम तौर पर आलोचना झेलने वाले भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने फाइनल में गजब का प्रदर्शन किया। अपने क्षेत्ररक्षण से भारतीय टीम की खिलाडियों ने पहले लानिंग को रन आउट किया उसके बाद दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने बेहतरीन कैच लपके। जिसमें दीप्ति ने एक हाथ से कैच लपककर मूनी को रवाना किया, जबकि राधा यादव ने ताहलिया मैकग्रा का कैच डाइव लगाकर बैकवर्ड पॉइंट पर लपका,और विश्व क्रिकेट के खतरनाक फील्डर जोंटी रोड्स की यादे ताजा कर दी|

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button