महोबा जिले के चरखारी में आज अन्न महोत्सव के तहत तहसील क्षेत्र में स्थित 73 सरकारी राशन की दुकानों में निशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया जिसमे कजियाना स्थित सरकारी उचित दर विक्रता अब्दुल रफीक की दुकान में चरखारी नगर पालिका अध्यक्ष मूलचन्द्र अनुरागी व नॉडल अधिकारी की मौजूदगी में लाभार्थियों को अन्न महोत्सव के तहत निशुल्क खाद्य सामग्री सरकार के द्वारा भेजे थैलों में डालकर वितरित किए गए जिसे पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे , नगर पालिका अध्यक्ष मूलचन्द्र अनुरागी ने बताया कि सभी नगर उचित विक्रताओं को नगर पालिका द्वारा भी थैलों की व्यवस्था की गई है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना द्वारा गरीबों की सहायता के लिए अन्न महोत्सव मनाया जा रहा है। अन्न महोत्सव में गरीब और वृद्ध लोगों को खाद्यान्न से भरी किट मिली तो ,उनके चेहरे खिल उठे। सरकार द्वारा संचालित इस महत्वकांक्षी योजना में 15 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने का संकल्प देश के प्रधानमंत्री ने लिया तो, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अन्न महोत्सव योजना को बल दिया है और गरीबों की सेवा के लिए कृत संकल्पित सूबे की सरकार ने प्रत्येक कोटेदार को लोगों को निशुल्क खाद्यान्न किट गरीबों को देने का आदेश दिया है। चरखारी में 7 वार्डों पर अन्न महोत्सव मनाने के लिए प्रदेश सरकार किट दिए गए थे और नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई थी । जिसमे सभी कोटेदारो ने लोगों को अन्न महोत्सव के तहत खाद्यान्न वितरण किया गया है ।।