खबर

दुनिया की दस सबसे खतरनाक नौकरी | Ten Most Dangerous Jobs In The World | GAJAB BAUCHHAR

  1. Bomb Squad –
    ये नौकरी सुइसाइड करने से कम नही हैं. इस काम कों करने वालों की जान हमेशा खतरों में रहता हैं. लेकिन फिर भी बहोतसारे लोग इस काम के साथ जुड़े हुये हैं. इस काम में सैलरी भी थोड़ा ज्यादा हैं. लेकिन इसे करते हुये आजतक केइ सारे लोग आपनी जान गवा चुके हैं. अपनी जान पर खेल कर दूसरों की जान बचाना इस नौकरी की असली उद्देश्य
  2. Coal Mine –
    कोल् माइन की काम भी किसी खतरों से कम नही हैं. इहाँ पर काम करने वाले लोग जमीन की केइ हजारों फूट निचे कोयला खोदने की काम करते हैं. इस काम में दो तरह की खतरा हैं. कभी भी लैंडफल की वजह से वों लोग मिट्टी के निचे जिन्दा दफन हो सकते हैं. या फिर माइन की अंदर जहरीला गैस की वजह से भी वों लोग मर सकते हैं. बैसे तो इस काम में इतना ज्यादा पैसा भी नही मिलता. फिर भी केइ लोग मजबूरी में ये काम करते हैं.
  3. Underwater Welder –
    अंडरवाटर वेल्डर का काम पानी के निचे की वेल्डिंग और मराम्मत करना होता हैं. इसमें केइ तरह की खतरा हैं. इसमें पानी के अंदर धमाका होने का चांस रहता हैं. एक अमेरिकन रिपोर्ट के मुताबिक, अंडरवाटर वेल्डर का काम पुलिश की काम से 1000 गुना ज्यादा खतरनाक हैं. बैसे तो इस काम में ढेर सारा पैसा मिलता हैं. लेकिन इसे दुनिया का पांचवा सबसे खतरनाक नौकरी माना जाता हैं.
  4. Sulpher Miner –
    सल्फर की खादान में काम करना खतरों से खाली नही हैं. सल्फर हामारे शरीर के लिए काफी हानीकारक हैं. इस नौकरीकों करने वाले लोगों की फेफड़े गल जाते हैं. और आखों में ज्वलन होने लगती हैं. दुनिया में ज्यादातर सल्फर माइन इंडोनेशिया में मजूद हैं. इसलिये ये नौकरी इहाँ पर काफी मशहूर हैं. पैसों के लालच में बड़ों के साथ बच्चे भी इस काम में हाथ बटाते हैं. पर इस काम को करने वाले लोग ज्यादा दिन तक जिन्दा नही रह पाते.
  5. Stuntman –
    एक स्टन्टमैन की नौकरी कितनी खतरनाक होती हैं ये सायद आपकों बताने की जरूरत नही हैं. फिल्मों में जिन हीरो कों आप खतरनाक स्टंट करते हुये देखते हैं उनमें जितना भी खतरनाक स्टंट हैं, उसे स्टन्टमैन दौयारा शूट किया जाता हैं. जैसे की बाइक लेकर एक बिल्डिंग से दुसरे बिल्डिंग में कुंदना, पहाड़ से छलांग लगाना ऐसे बहोत सारे. इस काम में थोड़ीसी चुक हो जाये तो जान जा सकती हैं. हर कोई ये काम नही कर सकता. इस के लिए कड़ी मेहनत करना होता हैं. भलेही इस काम में पैसा ज्यादा हो. लेकिन स्टंट के दौरान आजतक की सारे स्टंटमन की मौत भी हो चुकी हैं.

6 Snake Miker –
स्नेक मिल्कर का काम सापों से जहर निकालना होता हैं. दुनिया की सबसे खतरनाक नौकरी की लिस्ट में इसे भी सामिल किया गया हैं. सापों की जहर का इस्तेमाल काफी सारे कामों में किया जाता हैं. लेकिन सबसे ज्यादा इस जहर से एंटीवेनोम तैयार किया जाता हैं. जिसके कारण हरसाल जहरीले सापों को फार्म में पाला जाता हैं. इस नौकरी कों करने वाले केइ लोग आपनी जान खो चुके हैं. क्युकी ये काम काफी ज्यादा खतरनाक हैं. अगर थोड़ासा भी गलती हो जाये तो ये मौत का कारन भी बन सकता हैं.
7 Bull Rider –
अमेरिका में बुल राइडिंग काफी पोपुलर हैं. इस काम में पागल बुल यानी की सांड की पीठ में बेठकर उसे सम्हालना होता हैं. बैसे इस काम की सैलरी तो आच्छी खासी हैं. लेकिन अगर थोड़ासा भी गलती हो जाये तों मौत का कारण बन सकता हैं. अगर सांड की पीठ पर बैठे हुये आदमी निचे गिर जाये तो सांड उसे आपनी पैर से कुचल सकते हैं. जिसमें हाड्डी टूटने के साथ साथ केइ लोगों की मौत भी हो चुकी हैं.

  1. Crocodile Wrestler –
    इस नौकरी कों करने वाले लोगों कों मगरमच्छ की मुंह की अंदर आपना सर डालना होता हैं. सिर्फ लोगों कों मनोरंजन करने के लिये उन्हें ये काम करना पड़ता हैं. ये काम बहोत खतरनाक हैं. पल भर में किसीकी जान जा सकते हैं. ये खेल थाईलैंड में काफी ज्यादा पोपुलर हैं. थाईलैंड की एलीफैंट ग्राउंड एंड जू में काम करने वाले केइ लोग इस काम के साथ जुड़े हुये हैं. भाले ही इस काम में पैसा ज्यादा हों. लेकिन इसके लिये कड़ी ट्रेनिंग और मेहनत की जरूरत हैं.
    Power line Worker –
    इलेक्ट्रिक पाइप लाइन की मरम्मत करने वालों की नौकरी भी खतरे से खाली नही हैं. इसमें ऊँचे ऊँचे टावर पर चड़कर हाई टेनसन लाइन कों मरम्मत करना होता हैं. इस काम कों करने की कोई परफेक्ट टाइम नही हैं. यब भी लाइन में कोई गड़बड़ी होती हैं तब इनलोगों कों बुलाया जाता हैं. चाहे वों दिन हो या फिर रात, लाइट हो या फिर ना हों, फिरभी उन्हें टावर पर चड़कर लाइन ठीक करना होता हैं. इस काम कों करते हुये आजतक केइ लोग आपनी जान गवा चुके हैं.
  2. Fire Man –
    अगर कहीं पर आग लग जाये तो उसे बुझाने के लिये फायरमैन की जरूरत होता हैं. वों लोग पानी की मदद से आग बुझाने की कौशिश करते हैं. लेकिन अगर आग कावू से बहार हो जाये तो ये काम काफी खतरनाक हो जाते हैं. और अगर वो किसी ऊँचे बिल्डिंग हो तो खतरा और भी केइ गुना बड़ जाते हैं. इस नौकरी में काम केवल आग बुझाने तक ही सिमित नही हैं. बल्कि उस आग में फंसे लोगों कों बचाना भी होता हैं. इस काम कों करते हुए आजतक केइ फायर मेन आपनी जान गवा चुके हैं.
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button