मोहन्द्रा- नववर्ष के दिन जिले के घूमने फिरने लायक स्थानों सहित धार्मिक स्थलों में खासी भीड़ जुटेगी। अंचल की आस्था का प्रतीक दानदाई मैया का स्थान भी इससे अछूता नहीं रहेगा। एक जनवरी को यहां हजारों की तादाद में श्रद्वालुओं द्वारा पिकनिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है। हजारों की तादाद में जुटी भीड़ को भुनाने आसपास के दुकानदार भी आ जाते है। इस एक दिवसीय आयोजन में दुकानदारों को अच्छी खासी बिक्री करने का मौका मिल जाता है। पहाड़ी रास्ता में यातायात ब्यवस्था बनाने स्थानीय पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ती है। दानदाई मंदिर के पुजारी कामता प्रसाद डिमहा ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये दुकानदारों व यहां घूमने आये श्रद्वालुओं से उचित दूरी बनाकर शांति पूर्ण ढंग से नववर्ष मनाने की व पुलिस और प्रशासनिक अमले से भीड़ और यातायात व्यवस्था संभालने में मदद की अपील की है।