मऊरानीपुर: 7 माह बाद लगे तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने किया लोगो की समस्याओं का फटाफट निस्तारण
मऊरानीपुर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी आंद्रा वामसी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें वृद्धा पेंशन, जमीनों पर कब्जे, विधुत विभाग, पुलिस व राजस्व विभाग संबंधी प्रार्थना पत्रो को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के लिए दे दिए गए।
मंगलवार को मऊरानीपुर तहसील सभागार में आयोजित हुए समाधान दिवस में लोगो की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाह अधिकारियों की फटकार लगाई। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक अवैध कब्जा, आवास, विद्युत, पेंशन, जैसी समस्याएं आयी। जिनके तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार राहुल सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
✍️राजीव दीक्षित- मऊरानीपुर