भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स के विमेंस टी-20 क्रिकेट के फाइनल में जगह बना ली है,फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया है। भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार विमेंस क्रिकेट को शामिल किया गया और भारतीय टीम ने पहले ही प्रयास में फाइनल में जगह बना ली है ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में 85 रन से हराकर रिकॉर्ड 5वीं बार आईसीसी महिला T-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया था। 8 मार्च,2020 को खेले गए उस मैच में भारत का पहली बार चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया था।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 5 गेंद बाकी रहते 99 रन पर सिमट गई थी। और फाइनल का ख़िताब अपने नाम नहीं कर सकी थी तो इस बार भर्र्तीय टीम के पास अपनी पुरानी हार का बदला और कॉमनवेल्थ गेम्स के विमेंस टी-20 क्रिकेट के फाइनल जीतकर गोल्ड लाने का सुनहरा मौका होगा