तालबेहट: पूर्व माध्यमिक विधालय कड़ेसरा कलां में अध्यापकों ने फहराया उल्टा ध्वज
स्वतंत्रता दिवस के जश्न पर कर दिया तिरंगे झंडे का अपमान
पूर्व माध्यमिक विधालय कड़ेसरा कलां में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान
अध्यापकों द्वारा फहराया गया उल्टा ध्वज
तालबेहट: जहाँ एक ओर सम्पूर्ण भारत में देश का 74 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं कुछ जिम्मेदार अधिकारी इसे मात्र एक नेग समझते हैं। उन्हें इस तरह के राष्ट्रीय पर्व भार के समान लगते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा तालबेहट क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कड़ेसरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में देखने को मिला। जहाँ विधालय के जिम्मेदार अध्यापकों द्वारा 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का अपमान करते हुए उसको उल्टा फहरा दिया गया। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी राष्ट्रीय ध्वज के उल्टे एवं सीधे का फर्क ही नहीं जानते। इस मामले में जब रिपोर्टर सौरभ जैन ने तालबेहट एबीएसए बृजेश कुमार सिंह से फोन पर वार्तालाप की तो उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी मिली है कि तिरंगे झंडे को टीचरों नेे उल्टा फहराया गया है, इस मामले सभी अध्यापकों को स्पष्टीकरण तलब कर दिया गया है।
रिपोर्टर- सौरभ जैन तालबेहट