वरिष्ठ शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई
भितरवार।शिक्षक रमेश चंद्र जैन को शासकीय सेवा पूरी करने पर सेवा निवृति पर उन्हें स्टाफ, अभिभावकों ने भावभीनी विदाई दी। ग्राम गोहिंदा में आयोजित विदाई कार्यक्रम में नायब तहसीलदार कमल सिंह कोली,बीईओ श्रीमती पुष्पा ढोडी मुख्य रूप से उपस्थित थी।
प्राथमिक शाला मोहनगढ़ के शिक्षक रमेश चंद्र जैन 26 साल सेवा देने के बाद सेवानिवृत हो गए। सहज स्वभाव के वरिष्ठ शिक्षक की सेवानिवृती पर स्टाफ व अन्य लोगों ने भावभीना विदाई दी
गीत के जरिए बताया शिक्षक का महत्व
वरिष्ठ शिक्षक की सेवानिवृति पर शिक्षक नरेंद्र बिरथरे ने गीत के माध्यम से विदाई की बेला को पारिभाषित करते हुए सेवा निवृत शिक्षक रमेश चंद्र जैन के शिक्षकीय कार्यकाल, स्वभाव और उनके योगदान को याद किया। वरिष्ठ अधिकारियों, साथी शिक्षकों व सहयोगियों का अपने प्रति सम्मान देखकर अपने वक्तव्य के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश चंद्र जैन भावुक हो गए और बोले कि ड्यूटी से मुक्त हो रहा हूं, आप सभी के रिश्तो से नहीं। रिश्ते जीवन भर यूं ही चलते रहेंगे।
वरिष्ठ अधिकारियों ने भी की सराहना
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार कमल सिंह कोली ने कहा कि
रमेश चंद्र जैन ने शिक्षक के रूप में 26 वर्षों तक अपनी सेवा दी है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चों के विकास में इनका योगदान सराहनीय रहा है।
बीईओ श्रीमती पुष्पा ढोडी ने विदाई समारोह में वरिष्ठ शिक्षक के साथ जुड़े अपने अनुभवों को यादकर उनके सेवानिवृत होने पर स्वस्थ दीधार्यु जीवन की कमाना देते हुए कहा कि शिक्षा जगत में रमेश चंद्र जैन की एक विशेष पहचान है। उनका क्रियाकलाप बच्चों एवं शिक्षकों को चिरस्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। लेकिन अपने कार्यकाल में इन्होंने जिस तरह बेहतर प्रदर्शन किया वह हमेशा अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। कहा कि छात्र-छात्राओं का हमेशा सही मार्गदर्शन करते रहे। उनके शिक्षा से लाभान्वित होकर कई छात्र-छात्राओं ने अपना करियर बनाया तथा समाज में एक मिसाल कायम की।मौके पर संकूल केंद्र केरुआ के विभिन्न शिक्षकों द्वारा उन्हें शॉल श्रीफल एवं कलम देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर रामकुमार पाराशर, बीएसी कप्तान सिंह रावत, महाराज सिंह मौर्य, चंद्रशेखर बिथरिया,राजेन्द्र शर्मा,संतप्रकाश यादव, राघवेन्द्र यादव, मनीष दुबे,जगवीर शर्मा,बेदप्रकाश श्रीवास्तव, बृजकिशोर सोनी, नरेंद्र बिरथरे,प्रशांत पाठक,अरुण जोशी,अजय श्रीवास्तव, संतोष बिरथरे रविन्द्र यादव, चतुर्भुज पाठक, आदित्य तिवारी, कमलसाधना पाराशर,सुधा पाठक, किशोर पाठक, कल्पना यादव, प्रदीप जोशी, राकेश यादव, सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।