महरौनी: अज्ञात कारणों के चलते शिक्षक की हुई हत्या, पुलिस जांच में जुटी
महरौनी कस्बे के नाराहट रोड के पास विक्रम पब्लिक स्कूल के नजदीक एक अज्ञात शव मिला। सुबह एक व्यक्ति जब वहां पहुंचा तो उसने देखा कि किसी मृत व्यक्ति की लाश वहां डाली है तो उसने तुरंत ही 100 डायल को सूचना दी। उसके बाद वेद प्रकाश दरोगा अपनी टीम के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि यह हत्या का मामला लग रहा है तो उन्होंने तुरंत ही कोतवाली प्रभारी मनोज वर्मा को सूचना दी। सूचना मिलते ही मनोज वर्मा अपने टीम के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे और पहुंचने के बाद वारदात हुई जगह का मुआयना करने लगे। काफी देर तक तो शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, परंतु उसकी बाइक नंबर से उसका नाम पता चल गया था अरविंद कुमार अहिरवार पुत्र जानकी अहिरवार, निवासी लोहरयाना मोहल्ला मंडी रोड, महरौनी। अरविंद बार ब्लॉक में शिक्षक की नौकरी कर रहा था और 1 साल पहले ही इसकी शादी रूबी नाम की महिला से हुई थी। सूचना मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम वारदात वाली जगह पर पहुंची और ब्लड सैंपल लिया।
कल रात को लगभग 12:00 से 2:00 के बीच में मीट मार्केट में भी चोरी हुई थी जहां कुछ मुर्गे और चार हथियार चोर चुरा ले गए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ही वारदातों का कुछ ना कुछ कनेक्शन हो सकता रहा। पुलिस ने अरविंद के पिता को कोतवाली बुलाया और उनसे जानकारी ली। पिता ने बताया कि उन्हें शक उसके मित्र मनीष अहिरवार पर हो रहा है क्योंकि रात को वह मनीष के साथ उसके घर पर गया हुआ था। उसका पिता बता रहा है कि उसने अपने बच्चे के लिए काफी शिक्षाएं दिलाई हैं और अरविंद अहिरवार एक होशियार व्यक्ति था। उसने काफी मेहनत करने के बाद शिक्षक की नौकरी प्राप्त की थी।
पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई है। मनोज वर्मा का कहना है कि जल्द से जल्द हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।