*टीबी रोग के संदिग्ध मरीजों की हुयी स्क्रीनिंग
*अक्षय परियोजना के सहयोग से लगाया गया शिविर
ललितपुर। जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा टीबी रोग के संदिग्ध रोगियों की स्क्रीनिग हेतु अक्षय परियोजना के सहयोग से जिला क्षयरोग अधिकारी डा.जे.एस.बक्सी द्वारा एक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन ब्लॉक बिरधा के ग्राम मादौन के प्राथमिक विद्यालय में किया गया। उक्त कैम्प में कुल 84 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिनमें से 40 मरीजों को सीबीनॉट बलगम जांच हेतु सुबह की बासी मुंह की बलगम के जांच नमूना कलैक्शन हेतु स्पटम कैप वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त कैम्प में खांसी, जुकाम एवं सामान्य बुखार के मरीजों का भी उपचार कर औशधियों का वितरण किया गया तथा ब्लड शुगर एवं बीपी भी चेक किया गया। कैम्प में डा.जे.एस.बक्शी द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत व्यगियों को इलाज दौरान पोषण सहायता देने के लिये इनसेंटिव प्रदान करने के लिये निक्षय पोषण योजना के सम्यकी मे जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर आदर्श श्रीवास्तव, जिला समन्वयक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।