खबर
बरुआसागर: कोचिंग पड़ने गयी छात्रा के साथ मनचले आपे ड्राइवर ने करी जबरदस्ती की कोशिश
बरुआसागर। रविवार की शाम कोचिंग पढ़ने गई एक छात्रा को एक मनचले आपे ड्राइवर ने जबरन पकड़कर उसे आपे में बैठाकर ले जाने का प्रयास किया छात्रा द्वारा शोर मचाने पर आस पास के लोग दौड़ पड़े तथा छात्रा को सकुशल बचा लिया लेकिन इस बीच आपे चालक अपनी आपे मौके पर छोड़कर भागने में सफल हो गया। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम कक्षा 10 की एक छात्रा अपने घर से कोचिंग पढ़ने नई बस्ती जा रही थी तभी एक मनचला आपे चालक बीच रास्ते में सरेआम छात्रा का हाथ पकड़कर उसे आपे में जबरन खींचकर ले जाने लगा तभी छात्रा के विरोध करने और शोर मचाने पर आसपास के कुछ लोग मौके पर आ गये जिससे आपे चालक अपनी आपे को मौके पर छोड़कर भाग गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस ने आपे को कब्जे में लेकर मनचले की तलाश शुरू करदी है।इस संबंध में पीड़ित छात्रा द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है।