*तारा अक्षर अभियान में उत्कृष्ट योगदान पर अजय श्रीवास्तव हुये सम्मानित
*उत्तर प्रदेश के चार जनपदों के कुल 48 श्रेष्ठी हुये सम्मानित
*तारा अक्षर वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
ललितपुर। सोसाइटी फॉर डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स तथा साई ज्योति संस्था के संयुक्त तत्वावधान में संचालित तथा आईकिया फाउण्डेशन द्वारा समर्थित तारा अक्षर साक्षरता कार्यक्रम जिले में जखौरा ब्लॉक के 30 गांवों में संचालित किया जा रहा है। डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स संस्था हर साल अपने वार्षिक दिवस समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले साथियों को पुरस्कृत करती है। डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स समूह के चेयरमैन डा.अशोक खोसला ने वर्ष 2020 में तारा अक्षर कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में उत्कृष्ट योगदान के साथ कोविड-19 के दौरान लोगों को जागरूक करने में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु भदोही, ललितपुर, झांसी और हरिद्वार जिलों के 48 व्यक्तियों को सम्मानित किया और उनको बधाई तथा शुभकामनायें दीं है।
चेयरमैन डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स की ओर से साई ज्योति संस्था के सचिव अजय श्रीवास्तव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया तथा उनको सम्बोधित करते हुए कहा कि ये एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है जोकि आपको आपके बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया जा रहा है, आपको अपने प्रदर्शन को हमेशा बेहतर बनाये रखना है। इस तरह के पुरस्कार आपके जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने तारा अक्षर टीम के बाकी सदस्यों को भी इसी तरह बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पुष्पेन्द्र यादव ने कहा कि जिन साथियों ने तारा अक्षर कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन किया है संस्था उनको सम्मानित कर रही है। इसके साथ साथ हमारी टीम के सभी सदस्यों ने बेहतर कार्य करके तारा अक्षर कार्यक्रम के उद्देशों को पूरा करने में अपना सहयोग दिया है। मैं पूरी संस्था की ओर से तारा अक्षर की पूरी टीम को शुभकामनाये देता हूँ एवं जिन्हे पुरूस्कृत किया गया है। मै उनसे अपेक्षा करता हंू वो भविष्य मे और बेहतर कार्य करेगे। उन्होने सभी सम्मानित साथियों को अपनी ओर से शुभकामनाये दी। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पुष्पेन्द्र यादव, सीनियर सुपरवाइजर राघवेन्द्र पाण्डेय, सुपरवाइजर परवेज खॉन, प्रशिक्षक सभ्यता सिंह, शिवानी चौबे, भारती राजपूत, गीता झॉ, तारा सहेली मंजू, देवकुंवर, रीना, अभिलाषा, कामनी राजा, जाग्रति मिश्रा, चन्द्रकान्ता, सरोज तथा नवसाक्षर महिला जानकी, विमला, जशोदा, रामदेवी, सरस्वती ने उत्कृष्ट कार्य किये। कार्यक्रम में रमन शर्मा, कमलेश कुशवाहा, नन्दलाल, प्रवीण कुमार, पवन कुमार, अरूण कुमार, रीतेश ने प्रतिभाग किया। तारा अक्षर कार्यक्रम के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर कर्नल एम.एस. आहलुवालिया ने पुरस्कृत लोगों को बधाई सन्देश तथा शुभकामनायें भेजीं है।