हटा- गैसाबाद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम भैंसा में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिलने से सनसनी का माहौल निर्मित हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलेश पिता महेश दीक्षित उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम भैसा का शव उसके खेत में मिलने पर ग्राम में सनसनी फैल गई। नीलेश के परिजनों ने बताया कि कल उसका हटा में ट्रेक्टर ट्रॉली को लेकर अमन खान नामक युवक से विवाद हो गया था
जिसमें अमन व कुछ लड़कों ने उसे पकड़ कर अपनी दुकान ले गये व उसके साथ मारपीट भी की थी उसके बाद ग्राम के युवक सोनू सिंह ने वहाँ पहुँचकर उसको छुड़ाया व गांव लेकर आये। वह ग्राम लौट आया था
लेकिन वह घर नहीं आया और सुबह वह मृत अवस्था में खेत पर पड़ा हुआ मिला। परिजनों का आरोप है कि जिन युवकों ने उसके साथ मारपीट की थी उन्हीं ने नीलेश के साथ कोई अप्रिय घटना की है घटना के बाद गैसाबाद थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने मौके पर मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा शव को सिविल अस्पताल हटा लाया गया जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया और पुलिस ने विभिन्न तथ्यों के आधार पर घटना की जांच करने में जुटी हुई है।
एसडीओपी भावना दांगी ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है वह घटना कि पुलिस हर पहलू से जांच कर की FIR करेगी।