अज्ञात कारणों के चलते युवक ने की आत्महत्या
खितवाँस चौकी अंतर्गत ग्राम खजुरिया में अपनी बुआ के घर शादी में आए 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरिया निवासी 25 वर्षीय युवक राहुल बुनकर पुत्र खिलावन ग्राम खजुरिया में अपनी बुआ के घर शादी समारोह में आया हुआ था। फिर युवक ने अज्ञात कारणों के चलते पेड़ की डाल पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं सुबह-सुबह युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पाकर खितवांस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस फोर्स जानकारी में जुट गई कि युवक ने किन कारणों के चलते इतना आत्मघातक कदम उठाया है, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई।