धमाकेदार ओपनिंग से छाई हप्पू सिंह की उलटन पलटन
सचिन चौधरी। 7970281421
बुंदेली बोली में जबरदस्त अदाकारी के संग शुरू भओ टी वी सीरियल हप्पू सिंह की उलटन पलटन खों दर्शकों को खूब लाड़ प्यार मिले है। एंड टीवी पे नए टीवी सीरियल के तौर पे ई सीरियल खों पहले ही हफ्ते में शानदार टी आर पी मिली है। एक तरफ हप्पू सिंह को बुंदेली अंदाज और दूसरी तरफ उनकी पत्नी राजेश के किरदार में मध्य प्रदेश की ही कामना पाठक ने छोटे पर्दा पे धूम मचा दई। पूरे परिवार को बुंदेली कनपुरिया अंदाज , सास (हिमानी शिवपुरी ) की बहु से नोक झोक और अजब गजब पलटन से सीरियल बहुत धांसू बन पड़ो है। सीरियल की शुरूआती सफलता को जश्न भी मन रहो।
अभिनेता हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी ) ने ई अवसर पे जश्न की तस्वीरें और’ हप्पू पास हो गया’ को पोस्टर जारी करे है। जबकि अभिनेत्री कामना पाठक ने सोशल मीडिया पे अपनी ख़ुशी जाहिर करत भये लिखे है के
का कह रहे? अपनी स्टाइल में कहैं…
तौ एैसो है कि जो आप सबने प्यार दओ है हमाये शो को अभैं तक, बाके लयें धन्यवाद और प्यार बनाये रखियो नाय तौ याद रहे कि सैंया जी दरोगा हैं हमाये, तुरन्त गुर्दा छील देत हैं। बताये दई हमनै!
कुल मिलाके बढ़िया एक्टिंग , शानदार स्टोरी और जानदार डायरेक्शन के चलते लोगन खों एक ताजा कॉमेडी को आनंद मिल रहो