मोहन्द्रा: पैसे नहीं दिए तो अनुपस्थित बता कर छात्र ने लगाया फेल करने का आरोप
मोहंद्रा- भोज मुक्त विश्वविद्यालय की कला संकाय के द्वितीय वर्ष के छात्र सजल पिता सुनील त्रिवेदी ने पैसे ना देने के कारण पवई भोज प्रभारी के ऊपर उपस्थित होने के बावजूद अनुपस्थित बता कर फेल करने का आरोप लगाया है. ऐसे में छात्र को अपना एक वर्ष खराब होने का डर सता रहा है. छात्र सजल कुमार त्रिवेदी ने संवाददाता से बात करते हुए कहा कि भोज मुक्त विश्वविद्यालय की पवई शाखा के प्रभारी तरुण सचिन द्वारा अकेले में बुलाकर उत्तर पुस्तिका में कुछ खामियां होने की बात कहकर ₹1000 की मांग की गई, पर छात्र द्वारा रुपए ना देने से नाराज शिक्षक ने उपस्थित होने के बावजूद अनुपस्थित दिखा कर उसे कला संकाय के द्वितीय वर्ष में अनुत्तीर्ण दर्शा दिया है. छात्र का यह भी आरोप है कि मार्च अप्रैल में कोरोना लॉक डाउन के दौरान आयोजित हुई भोज परीक्षाओं में अनुपस्थित रहे छात्रों को दोबारा मौका देने की तारीख 6 सितंबर से 15 सितंबर तक है. पीड़ित छात्र ने जब विद्यालय प्रबंधन से दोबारा उत्तर पुस्तिका मांगी तो विद्यालय प्रबंधन ने उत्तर पुस्तिका देने से मना कर दिया जबकि छात्र का कहना है कि मार्च-अप्रैल में आयोजित परीक्षाओं में वह उपस्थित रहा या नहीं इसकी सत्यता की पड़ताल उपस्थिति रजिस्टर देखकर की जा सकती है. बहरहाल उपस्थित हो कर भी परीक्षा परिणामों में अनुपस्थित बताए जाने से दुखी छात्र अपनी व्यथा यहां वहां सुनाते घूम रहा है.
इनका कहना है
मेरे द्वारा किसी भी छात्र से पैसों की मांग नहीं की गई छात्र द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. छात्र के दस्तावेज लेकर यूनिवर्सिटी भेजा गया है. एक-दो दिन में वरिष्ठ कार्यालय से जानकारी आ जाने के बाद ही छात्र को दोबारा उत्तर पुस्तिका मिल पाएगी- तरुण सचिन, प्रभारी, मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय पवई
अगर छात्र द्वारा शिक्षक पर पैसे मांगने के आरोप लगाए गए हैं तो इसकी जांच कराई जाएगी- प्रभात मिश्रा, प्राध्यापक, पवई महाविद्यालय