*कैसे छुएं उम्मीदों का आसमान, हासिल नहीं एक अदद मैदान
*नगर में स्टेडियम के अभाव से रुक रहा है खेल प्रतिभाओं का विकास
बरुआसागर- फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा को नगर में स्टेडियम निर्माण हेतु ज्ञापन दिया गया एवं स्टेडियम न होने से खिलाड़ियों को हो रही परेशानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शुक्रवार को फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष व प्रमुख सहयोगी नृपेन्द्र परिहार के नेतृत्व में ट्रस्ट के प्रतिनिधि मंडल ने पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि को नगर में स्टेडियम की कमी से खेल प्रतिभाओं के अवरुद्ध हो रहे विकास के बारे में अवगत कराया और ज्ञापन देकर शीघ्र ही पालिका द्वारा प्रस्तावित ज़मीन पर स्टेडियम के निर्माण की माँग की। ओमी कुशवाहा द्वारा प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया गया कि स्टेडियम हेतु जो जमीन का आवंटन है उसका नक्शा भी बना हुआ है परंतु बजट न होने के कारण फ़िलहाल कार्य निर्माण होने में विलंब हो रहा है, कार्यवाही चल रही है और शासन को पत्र लिखकर लगातार अवगत कराया जा रहा है।
जहाँ एक ओर सरकार महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, खेलो इंडिया जैसी योजनाएँ संचालित कर रही है, वहीं बरुआसागर जैसी बड़ी नगरपालिका क्षेत्र में एक अदद स्टेडियम की कमी बहुत खलती है। कहा जाता है कि गांवों में प्रतिभाओं का अकूत भण्डार है मगर संसाधनों की कमी से इन प्रतिभाओं को आगे आकर अपने आपको साबित करने का मौका ही नही मिल पाता है, और गुमनामी के अंधेरों में ये खो जाते हैं।
फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से नगर के उत्साही युवा अथक प्रयास और निस्वार्थ भाव से ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए एक मंच तैयार कर रहे हैं जिसके माध्यम से वे अपने हुनर व काबिलियत के ज़रिए उम्मीदों के आसमान में उड़ान भरने को तैयार हो रहे हैं। यदि इनको संसाधन मुहैया करा दिए जाएं तो यह भी देश-दुनिया में अपना, अपने परिवार और नगर का नाम ज़रूर रोशन करेंगे।
इस मौके पर निशांत पुरोहित, प्रिंस विश्वकर्मा, आलोक आदि मौजूद रहे।
✍️राजीव बिरथरे- बरुआसागर