पँ.चंद्रशेखर आज़ाद बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न आयोजन 21 फरवरी से 27 फरवरी 2021 तक निरंतर संपन्न हो रहे हैं।
आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष तंतुवाय “कबीर” ने बताया कि साप्ताहिक पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में आज चतुर्थ दिवस 24 फरवरी 2021 बुधवार को चंद्रशेखर आज़ाद स्मृति मंच के तत्वावधान में युवा काव्य प्रोत्साहन मंच के द्वारा दमोह के शासकीय मॉडल हाई स्कूल में प्रातः 11 बजे से भाषण प्रतिस्पर्धा का आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ वीर क्राँतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद जी के छायाचित्र पर तिलक आरोहण एवं माल्यार्पण करते हुए मुख्य अतिथि एवं प्रतिस्पर्धा के निर्णायक वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी आज़म खान एवं आनंद भैया स्मृति मंच के संयोजक अंकुश श्रीवास्तव “टिंकी भैया” की उपस्थिति में प्रतिभागियों ने वक्तृकता कला का प्रस्तुतिकरण किया। जिसमें कुल 26 युवा वक्ताओं ने सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन की प्रभारी श्रीमती निशा असाटी मैडम ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षक श्री बीडी राय सर की उपस्थिति रही।
वक्ताओं के रूप में आकांक्षा ठाकुर,भूमि वंशवर्ती, भारती लोधी,खेमा पटैल,कविता प्रजापति, दिशा पटेल,विमला पटैल, गायत्री पटैल, आदर्श पाठक,अभय सिंह ठाकुर,लक्ष्मण पन्द्राम, विशाल रैकवार, विवेक प्रजापति, अभय मिश्रा, आदर्श अहिरवार, प्रबल राज,निर्मल लोधी,अनुज सिंह परिहार, सुरेंद्र सिंह ठाकुर,हर्ष पटैल, अक्षय मिश्रा,भगवान दास के साथ देवेंद्र पटैल दाऊ, एवं अभिषेक मिश्रा ने विचार व्यक्त किये।
प्रतिस्पर्धा के पश्चात निर्णायक मंडल अतिथि आज़म खान एवं अंकुश श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों के प्रस्तुतिकरण एवं आयोजन के उद्देश्य पर विचार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं भेंट कीं। संचालन एवं आभार चंद्रशेखर आज़ाद स्मृति मंच के संस्थापक आशीष तंतुवाय कबीर ने किया।