महरौनी: एसपी निखिल पाठक ने किया कोतवाली का निरीक्षण
जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के बाद वे लगातार सभी थाने और कोतवाली का निरीक्षण कर रहे हैं और वास्तविक स्थिति जानने के लिए सभी कोतवाली को देखने जा रहे हैं । इसी क्रम में एसपी का कोतवाली महरौनी में पहला निरीक्षण है इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम कोतवाली परिषद की स्थिति देखी भवनों का अवलोकन किया, जिसमें उपनिरीक्षकों के आवास , कार्यालय, माल खाना और हवालात को देखा गया और देखने के बाद उन्होंने कहा कि महरौनी कोतवाली की दीवारों की स्थिति काफी जर्जर बनी हुई है जो बरसात के वक्त गिरने की भी संभावना रहेगी।
इस पर उन्होंने चिंता जाहिर की इसलिए उन्होंने कोतवाली प्रभारी मनोज वर्मा को सख्त निर्देश दिए, तत्पश्चात एसपी ने सभी अभिलेख रजिस्टरओं का भी अवलोकन किया जिनकी समुचित रखरखाव के निर्देश दिए गए उन्होंने पुलिस क्षेत्र अधिकारी फूलचंद्र एवं कोतवाली प्रभारी मनोज वर्मा को सभी चीजों को लेकर निस्तारण करने के विशेष निर्देश दिए।