गौना: एसडीएम ने प्रा.वि.गौना में किया स्मार्ट क्लास शिक्षा प्रणाली का शुभारंभ
प्रा.वि.गौना में हुआ नवीन शिक्षा प्रणाली का शुभारंभ
ललितपुर। जिले के विकास खण्ड बिरधा अन्तर्गत प्रा.वि.गौना में स्मार्ट क्लास आधारित शिक्षण प्रणाली का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर स्मार्ट क्लास का उदघाटन किया गया।
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश, खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद पटैरिया, जिला स्काउट शिक्षक संदीप पाठक के अलावा विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रीति पारोचे ने विद्यालय परिवार की ओर से आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिन्हें अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक व ब्लाक के अन्य विद्यालयों के शिक्षक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शीलचंद्र जैन द्वारा किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद पटैरिया ने विद्यालय परिवार को प्रोत्साहित किया। प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय के प्रति समर्पित भावों व कार्यशैली की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। वहीं उप जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बच्चों से रूबरू होकर सीधा संवाद किया। स्मार्ट क्लास आधारित नवीन शिक्षा प्रणाली की जानकारी भी उनके द्वारा दी गयी। साथ ही कोविड-19 से बचाव के निर्देश दिये। बीएसए रामप्रवेश ने विद्यालय का संपूर्ण निरीक्षण किया एवं विद्यालय प्रमुख व स्टाफ की प्रशंसा की। इस दौरान रिचा चतुर्वेदी व शारदा देवी के कार्य की सराहना की गयी।