खबर

कोंच: लाखों के बजट के बाद भी नहीं हो रई साफ सफाई, सड़कों पे महीनों से बह रहो सीवर को पानी

लाखों निकल गए सीवर की साफ सफाई के नाम पर लाखों और निकलने की हो रही तैयारी

कोंच के सबसे व्यस्ततम बाजार निझाई में बीच रोड पर महीनों से सीवर बह रही है और यह सीवर लोगों के पैरों से उनके घरों में पहुंच रही है। सीवर की बदबू से लोगों का जीना हराम है। यहां के इलाकाई लोग व दुकानदारों ने बताया कि वह कई बार नगर पालिका में जाकर मौखिक कह चुके हैं व लिखित प्रार्थना पत्र भी दे चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी नगर में सीवर सफाई का ठेका भी हुआ था लेकिन यहाँ पर कोई भी साफ सफाई सीवर की नहीं हुई है जिससे हम लोग परेशान है।

वहीं नगर के ही लाजपत नगर व प्रताप नगर की सड़क के बीच महीनों से सीवर बहने की समस्या मुंह बाए खड़ी हुई है। यहां के निवासी इंजीनियर राजीव रेजा व मुन्नी बेगम ने बताया कि यह समस्या कई महीनों से है, उन्होने नगर पालिका व साफ सफाई करने वाले ठेकेदार से भी कई बार कह चुके हैं लेकिन आज भी रोड पर सीवर बह रही है। मोहल्ले की निवासनी मुन्नी बेगम के घर में सीवर का पानी भर रहा है। वह अपने घर में निस्तार भी सही से नहीं कर पा रही हैं। जब इस प्रकरण को लेकर इस मोहल्ले के सभासद शमसुद्दीन मंसूरी से मोबाइल पर बात की गई तो उनका कहना है सीवर साफ सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति ठेकेदार द्वारा की गई है, धरातल पर कोई काम नहीं किया गया। हम आपको बताते चलें कि अभी कुछ महीने पूर्व सीवर की साफ सफाई के नाम पर लाखों का बजट स्वीकृत किया गया था लेकिन सीवर सफाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर ली गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लाखों रुपया ठेकेदार को मिल गया है और शेष लाखों रुपये निकालने की तैयारी हो रही है जबकि नगर में कई जगह के सीवर चैम्बर बराबर उफना रहे हैं। जिन्हें देखकर साफ समझा जा सकता है कि ठेकेदार ने मात्र खानापूर्ति कर अपने कार्य को कर दिया। वहीं इस सम्वन्ध में जन जिम्मेदारों से बात करनी चाही तो वह कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। इलाकाई लोगों में सीवर समस्या के प्रति गुस्सा देखा जा रहा है।

✍️शैलेंद्र पटैरिया
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button