एक पैर से चलकर स्कूल जाती है सीमा, सोनू सूद ने किया मदद करने का वादा
दिल में जज्बा हो कुछ कर गुजरने की तो कोई भी रोड़ा आपके आड़े नहीं आती। बिहार के जमुई जिले की सीमा की कहानी भी कुछ ऐसा ही है। इन दिनों बिहार कि एक 10 साल कि बच्ची इंटरनेट सेंसेशन बानी हुयी है. लोग उसके हिम्मत और जज्बा को सलाम कर रहे हैं. सिमा की हिम्मत को देख किसी ने सोशल मीडिया पर बच्ची का एक वीडियो बनाया है जिसमें वह एक पैर से स्कूल जाती हुई दिख रही है. बता दें की बच्ची का 2 साल पहले एक्सीडेंट हो गया था जिसके कारण उसके एक पैर काटने पड़े थे। इतना कुछ हो जाने के बाद भी इस बच्ची ने अपने शिक्षा के प्रति प्रेम को मिटने नहीं दिया, बल्कि वो रोज़ाना स्कूल जाती है। स्कूल सीमा के घर से लगभग एक किलोमीटर दूर है. कई सोशल मीडिया हैंडल ने सीमा के एक पैर पर स्कूल जाने का वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया है।
तो वहीँ किसी भी विपत्ति में आगे आकर मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद जमुई की सीमा को भी मदद करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘अब यह अपने एक नहीं दोनों पैरों पर कूद कर स्कूल जाएगी। टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया है। सीमा सरकारी स्कूल में चौथी क्लास की छात्रा है। उन्होंने बताया की वह बड़ी होकर टीचर बनना चाहती हैं। उनका सपना है कि वो शिक्षा की ज्योति को आगे बढ़ा सके।