ललितपुर: पैदल गश्त कर एसपी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था, ऑपरेशन थंडर चालू
ललितपुर। जनपद में युवा पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के पद संभालते ही कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन किसी न किसी थाने, चौकी या कोतवाली पहुंच कर औचक निरीक्षण करते हुये व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारी भी लगातार कार्यशैली में सुधार लाने के प्रयास में हैं। इसी क्रम में सोमवार को देर शाम पुलिस अधीक्षक ने दलबल के साथ शहर में पैदल गश्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन थण्डर अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों, पार्कों, मन्दिर परिसरों, वाहनों में बैठकर शराब पीने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश जारी किये हैं। एसपी ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों पर पैदल गश्त कर व्यवस्था को देखा और जीआरपी पुलिस को भी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। साथ ही आगामी क्रिस्मस और नये वर्ष को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम रखने के निर्देश दिये गये हैं। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डा.बृजेश कुमार सिंह मौजूद रहे।