नगर परिषद का एसडीएम ने किया निरीक्षण, कार्यालय से नदारत मिले कर्मचारी
*हाजरी रजिस्टर में 105 कर्मचारियों की हर माह निकलती हैं वेतन
*हाजरी उपस्थिति पर नही है 15 दिनों से हस्ताक्षर
*सीएमओ ने जांच के डर से ली छुट्टी
*प्रशासक भी थे नदारत
*एसडीएम टीम बनाकर ने दिए स्टाफ की जांच के निर्देश
*यदि जांच हो तो कर्मचारियों की वेतन में हो निकल सकता है बड़ा घोटाला
शमशाबाद। एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने जिला कलेक्टर के निर्देश पर आज शमशाबाद नगर परिषद का निरीक्षण किया जिसमें स्वक्छ भारत अभियान के तहत लगाए गए कर्मचारियों की उपस्थिति देखी और सफाई कर्मचारियों को समय पर नगर साफ सफाई के निर्देश दिए वही नगर परिषद के स्टाप की जानकारी चाही गई तो पहले कर हाजरी रजिस्टर को बताने में आनाकानी की फिर 1 घंटे बाद बताने पर उस रजिस्टर के मुताबिक नगर परिषद में 105 कर्मचारियों की वेतन निकलती हैं पर एसडीएम के पूछने पर आधे से ज्यादा कर्मचारी मोके पर नही थे इसके लिए एसडीएम ने जांच दल नियुक्त कर कार्यवाही शुरू कर दी। वही नगर में अतिक्रमण हटवाने के भी कर्मचारियों को निर्देश दिए है ।