खबर

झाँसी: घायल पक्षियों की जान बचाने में जुटी आसरा सोसाइटी टीम

आसरा सोसाइटी बनी राष्ट्रीय पक्षी मोर का सहारा

झांसी। इंसानियत के ‘संहार’ की वारदातों से दहकते वर्तमान परिवेश में घटी यह घटना किसी नजीर से कम नहीं है। लोग आदमी की जान लेने में नहीं हिचक रहे, तो वहीं आसरा सोसायटी एव उनकी टीम द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाई गयी देर रात मोर की दर्द भरी आवाज को सुन आसरा सोसाइटी के पास झांसी की गुमनावारा मेडिकल निवासी चांदनी राजावत ठाकुर लड़की का फोन आया कि एक मोर झांसी मेडिकल कॉलेज के पास जख्मी हालत में पड़ा है। बारिश के मौसम के कारण बिजली का करंट लगने से मोर के पंख जल गए हैं। आसरा सोसाइटी को सूचना मिलते ही असरा सोसायटी टीम बारिश में भीगते हुए वहां पहुंचे और कुछ जख्मी पक्षी को तत्काल उपचार कराया और राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाने में सफल रहे। अब वह मोर स्वस्थ और सुरक्षित वन विभाग के अधिकारी व उनके अधीनस्थ को सौंप दिया गया पर्यावरण को संतुलित रखने में पेड़-पौधों के साथ ही पशु-पक्षियों की भूमिका भी अहम है।
पक्षियों को बचाएंगे तो ही बचेगा पर्यावरण : पूजा शर्मा
जब तक इंसान और पर्यावरण के बीच संतुलन बना रहेगा तब तक दुनिया के अस्तित्व को कोई खतरा नहीं है। लेकिन विकास की दौड़ में इंसान ने पर्यावरण के बारे में ज्यादा सोचना छोड़ दिया है। पक्षियों की कई प्रजातियां लुप्त होने की कगार में हैं। वहीं दूसरी ओर अपने शौक पूरा करने के लिए हम कभी भी उनकी जिंदगी के बारे में नहीं सोचते हैं और कई बार जाने अंजाने पक्षियों की जिंदगी संकट में पड़ जाती है। लेकिन एक इंसान ऐसा है जो ना सिर्फ इनके बारे में सोचता है बल्कि इनसे प्यार करता है और जरूरत पड़ने पर इन पक्षियों का इलाज भी कराता है। तभी तो झांसी शहर में रहने वाले आसरा सोसाइटी परिवार आसरा के नाम से जानी जाती है। जीवन में हमेशा ऐसे लोगों के साथ रहे जिनके विचार अच्छे और ऊँचे हो। जो सबके बारे में अच्छा सोचे, सबका सम्मान करें, जिनको देखने और काम करने से प्रेरणा मिले। क्योंकि अनुभवी इंसान के साथ रहने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। शिखर पर पहुँचकर भी भैया आज भी ज़मीन से जुड़े हुए है। मेरे अच्छे लोगों की लिस्ट में विधायक सुनील सिंह यादव भैया का विशेष स्थान है।

✍️प्रदुम दुबे

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button