ललितपुर: लॉक डाउन के दूसरे दिन भी नगर पालिका ने कराया सैनिटाइजेशन का कार्य
शासनादेश के अनुपालन में दो दिवसीय लॉक डाउन के दूसरे दिन भी नगर पालिका परिषद द्वारा जॉन प्रथम के समस्त वाणिज्य क्षेत्र- घंटाघर, जूता चप्पल लाइन, नझाई बाजार, सुपर मार्केट, तुवन चौराहा, वर्णी चौराहा, स्टेशन आदि क्षेत्रों में कोविड-19 के बचाव हेतु सैनिटाइजेशन टीम द्वारा पूर्ण सुरक्षा किट सहित दो स्प्रे टैंकर मशीन एक जैटिंग मशीन तथा चार पेट्रोल चलित मशीन का प्रयोग करते हुए सोडियम हाइपोक्लोराइट का प्रयोग करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया।
विशेष सफाई अभियान के दौरान जॉन प्रथम के 13 वार्डों में प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नियमित सफाई कराते हुए निकले कूड़े का उठान कराया गया तथा निकले कूड़े का निस्तारण कराते हुए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया। उक्त अभियान शासनादेश के अनुपालन में जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी के निर्देशों के क्रम में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार की नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य लिपिक अमित पाराशर, शमीम खान, जॉन पर्यवेक्षक अमित कुमार, अजय कुमार, आदर्श करोसिया, अभिषेक करोसिया, वार्ड स्वास्थ्य नायक सहित सैनिटाइजेशन टीम आदि उपस्थित रहे।