बरुआसागर। सनाढ्य सभा बरुआसागर का निर्वाचन नृसिंह मंदिर कटरा, बरुआसागर में सम्पन्न हुआ जिसमें प्रदीप दुबे अध्यक्ष व आनंद बिरथरे महामंत्री निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए।
स्थानीय नृसिंह मंदिर में सनाढ्य सभा की मासिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें समिति के पदाधिकारियों के निर्वाचन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें प्रदीप दुबे (मुटा)अध्यक्ष, आनंद बिरथरे महामंत्री एवं अंकित मिश्रा को निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में सनाढ्य सभा के पूर्व अध्यक्ष स्व0 श्री बृजभूषण मिश्रा को उपस्थित सदस्यों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके समाज के लिए योगदान को याद किया।
कार्यक्रम में गोकुल प्रसाद वैद्य, रामगुलाम बिरथरे, महेश प्रसाद बिरथरे, राकेश बिरथरे, महेंद्र बिरथरे, हरिशंकर शर्मा, दिनेश मिश्रा, सुरेंद्र बिरथरे, चंद्रभान पण्डा, अरुण खेवरिया, अशोक बिरथरे, रामनारायण बिरथरे, अनिल बिरथरे, जयप्रकाश बिरथरे, नरेंद्र बिरथरे, प्रेमनारायण बिरथरे, राजीव बिरथरे, मनोज पटसारिया, संतोष मिश्रा, संचित मिश्रा, वेदप्रकाश पांडे, डॉ अतुल पांडे, श्याम पांडे, राकेश पांडे, सुरेश पांडे, मनोज कटारे, वीरेंद्र तिवारी, राजीव बिरथरे (राजू), गणेश प्रसाद मिश्रा, राघवेंद्र शर्मा, राकेश रावत, कार्तिक वैद्य, दिनेश दुबे, बृजबिहारी बिरथरे आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आनन्द बिरथरे ने किया।