स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर, लिए गए कोविड-19 जांच हेतु विद्युतकर्मियों सहित विधुत अधिकरियो के सैंपल
मऊरानीपुर। कोरोना के बढ़ते स्तर को देखकर आज नगर मे विद्युत अधिकारियों और कर्मियों के कोरोना टेस्ट हेतु सैंपल लिए गए। साथ ही कोरोनावायरस के बचाव के बारे में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विद्युत कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग सहित बिना मास्क लगाएं कहीं न जाने की सलाह भी दी गयी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्युत कर्मियों को बताया की कोरोना बीमारी से बचने का केवल यही उपचार है। अपने हाथ बार-बार धोना, साफ सफाई का ख्याल रखना और 2 गज की दूरी बनाए रखना। यह सब बातें आम जनमानस सहित सभी पर लागू है। विद्युत कर्मियों को चौबीसों घंटे फील्ड का काम रहता है इसलिए सभी कर्मचारियों को इन सब बातों का ध्यान हमेशा देना चाहिए। तभी हम सब इस भयंकर बीमारी से बच कर रह सकते हैं। इस मौके पर सेंपलिंग के लिए आए विद्युत विभाग की टीम में अधिशासी अभियंता मनोज कुमार राय, शैलेंद्र सिंह, एसडीओ अविनाश जैन, एसडीओ ग्रामीण जेके यादव, हेड क्लर्क संतोष विश्वकर्मा एवं अन्य विद्युत कर्मचारियों के कोविड 19 सैम्पल जांच के हेतु लिए गए। इसके बाद चिकित्साधिकारी आर जी संखवार से हुयी वार्ता मे उन्होंने ने बताया कोविड 19 जैसी महामारी रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें रात दिन कार्य कर रही हैं। उन्होंने जानकारी दी की नगर के प्रत्येक वार्ड में सभासदों के निर्देशन में जल्दी ही कोविड-19 की घर-घर जाकर जांच की जाएगी।
रिपोर्ट राजीव दीक्षित (संवाददाता मऊरानीपुर )