खबर

चित्रकूट: ग्रापए राजापुर तहसील के पुन: अध्यक्ष मनोनीत हुए कमलेश पांडेय

राजापुर, (चित्रकूट): ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी के सभी मनोनीत सदस्य एवं पदाधिकारियों को राजापुर मतगंजन गेस्ट हाउस में सम्मानित किया गया और शपथ दिलाई गई कि वे अपने पद की गरिमा को बनाये रखेगे व सही ढंग से निर्वहन करेगे।

जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार गोस्वामी द्वारा उप्र ग्रामीण पंत्रकार एसोसिएशन जिला चित्रकूट इकाई के मनोनीत सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। ग्रापए के सम्मान व शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने शपथ ली कि अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करेंगे और अपने पद की गरिमा को बनाये रखेंगें। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मण्डल कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार उपाध्याय ने इस सम्मान समारोह में ग्रापए के संस्थापक स्व. बालेश्वर लाल को याद किया जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारों की भूमिका के मद्देनजर उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना की। उनके पश्चात पुत्र सौरभ कुमार ने पूरे प्रदेश में बखूबी विस्तार किया। इस मौके पर मंडल महामंत्री बालकृष्ण शर्मा सहित चित्रकूट कार्यकारिणी के जिला उपाध्यक्ष- रजनीश पांडे,रोहित तिवारी, जिला महामंत्री- कमलेश सोनी, जितेंद्र कुमार, जय प्रकाश शर्मा, जिला मंत्री-भरत लाल जयसवाल, भगवानदास सोनकर, हरी नारायण पाण्डेय, गणेश कुमार शुक्ला आदि की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष दिनेश गोस्वामी ने निर्णय लेते हुए सर्वसम्मति से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष कमलेश कुमार पांडेय को पुनः राजापुर तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।आगामी दिनों में एक वृहद सम्मेलन कराये जाने सहित सर्व सम्मति से कई प्रस्ताव भी पारित किए गए।

✍️पुष्पराज कश्यप
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button