गरौठा(झांसी): ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई की बैठक सपन्न, जिलाध्यक्ष का हुआ जोर दार स्वागत
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की वैठक बुधवार को बजरंग धर्मशाला में आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता रामपाल यदुवंशी कक्कू ने की। वही मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष अभिनंदन जैन रहे, वही विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष बी.बी गौर ,महेंद्र सिंह नागर एवम कु राम कुमार सिंह रहे।इस मौके पर जिलाध्यक्ष का स्वागत बालदीन राठौर अनिल शर्मा प्रदीप शर्मा अखलेश तिवारी सन्दीप श्रीवास्तव कल्लू वर्मा रिंकू यादव सोम मिश्र ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभिनंदन जैन ने कहा, मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी है उसका में पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वाहन करूंगा और पत्रकारों के सम्मान की लड़ाई के लिए सदैव आगे रहूंगा। वही विशिष्ट अतिथि महेंद्र नागर का स्वागत निर्देश कुमार सलीम मंसूरी कृष्ण चंद पाठक राज कुमार मिश्र हेमंत यादव नीलू शर्मा ने माल्यार्पण करते हुए किया। इस मौके पर अतिथि महेंद्र नागर ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा वर्तमान समय मे पत्रकारिता क्षेत्र चुनोतियों से भरा हुआ है। इस लिए हमको अपनी गरिमा का ख्याल रखते हुए पीड़ित असहाय को न्याय दिलाने का कार्य करना है। गरौठा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के गठन होने से पत्रकारों को नई दिशा मिलेगी और उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नही होने दिया जाएगा। वही विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष बी.बी गौर ने कहा कि यह संगठन हमेशा से पत्रकार हितों के लड़ाई लड़ते आ रहा है उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। समाज के सामने सच्चाई उजागर करने में हमको किसी भी प्रकार का परहेज नही करना है। वही अतर सिंह परिहार कु राम कुमार सिंह बाला दीन राठौर अनिल शर्मा राजीव परमार आसुतोष गोस्वामी अलख कुमार आदि ने भी विचार प्रगट किये। इस मौके पर अवध विहारी समीर जैन मानवेन्द्र यादव राज कुमार प्रमोद कुमार सुरजन सिंह वैभव तिवारी प्रेरणा गुप्ता कल्लू वर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपाल सिंह यदुवंशी ने की एवं संचालन प्रदीप शर्मा के द्वारा किया गया!