परिवहन के नियमों की अनदेखी की तो होगी दंडात्मक कार्यवाही: श्रीमती परिहार
मुरैना। जिले की परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार ने कहा है कि परिवहन नियमों की अनदेखी करने वाले बस मालिकों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। वह आज यहाँ मुरैना अंबाह मार्ग पर डग्गामार बसों और ओवरलोडिंग बसों की चेकिंग कर रही थी उन्होंने यहां अम्बाह रोड़ पर ओवरलोडिंग सवारियां को लेकर दौड़ रही बसों द्वारा सवारियों से अधिक किराया वसूली की लगातार मिल रही शिकायतों पर चैकिंग पाॅइंट लगाकर कार्यवाही की इस दौरान 10 बसों से जुर्माना वसूला गया तो वहीं एक बस बिना परमिट के पकड़ी गई । उल्लेखनीय है कि सीधी में हुई बस दुर्घटना में 50 से ज्यादा लोगों की मौत होने के बाद मुरैना जिले की परिवहन अधिकारी श्रीमती परिहार ने जिले में डग्गामार और ओवरलोडिंग बसों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। परिवहन विभाग ने श्रीमती परिहार के नेतृत्व में गुरुवार को चालानी कार्रवाई करते हुए 10 बसों से 14 हजार 500 रूपये का जुर्माना किया तो वहीं बस क्रमांक एमपी-06-पी-1051 बिना परमिट के दौड़ती पाई गई। जिसे थाने में रखवाया गया। जिससे 50 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया। इस कार्यवाही में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार, ट्रैफिक सूबेदार रोहित यादव, कौशलेन्द्र भदौरिया, राजकमल सिंह, भानूप्रताप सिंह, जितेन्द्र तोमर सहित परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग के आरक्षक एवं अधिकारी मौजूद रहे।