सिमरिया(पन्ना): चंद्रावल के पास ट्रैक्टर-ऑटो की भिड़ंत, दो युवतियों की मौत 5 घायल
बनौली – सिमरिया थाना के ग्राम चंद्रावल के पास ट्रैक्टर एवं ऑटो की भिड़ंत में दो युवतियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं 5 अन्य के घायल होने का समाचार मिला है . जानकारी अनुसार बुधवार दोपहर 11:00 बजे चंद्रावल से रक्षाबंधन पर्व के लिए सामग्री क्रय करने एक ऑटो में सवार होकर 6 युवतियां व एक 6 वर्षीय बालिका मोहंद्रा आ रही थी. तभी चंद्रावल के पास मोहंद्रा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर से ऑटो की भिड़ंत हो गई. जिससे आटो में सवार मनीषा पिता परसोत्तम पटेल उम्र 22 वर्ष , कीर्ति पिता इंद्रपाल लोधी उम्र 17वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि अर्चना लोधी पिता जनक लोधी उम्र 22 वर्ष, रुकमणी लोधी पिता भवानी लोधी उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें परिजनों द्वारा पवई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उपचार जारी है. वहीं निरंजना लोधी उम्र 17 वर्ष, अंकिता लोधी उम्र 16 वर्ष व भावना लोधी उम्र 6 वर्ष की गंभीर चोटों को देखते हुए दमोह रिफर किया गया है. इस हृदय विदारक घटना से चंद्रावल क्षेत्र में शोक व्याप्त है.