झाँसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर पूछ थाना क्षेत्र अंतर्गत साईं के कुआं के पास हुये भीषण सड़क हादसे में एक पानी के टैंकर से ट्रक टकरा गया। इसके बाद ट्रक असन्तुलित होते हुये सड़क किनारे खाई में पलट गया। इस घटना में ट्रक का चालक बुरी तरह क्षतिग्रस्त ट्रक में फस गया। आनन-फानन में पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद उसे ट्रक से निकाल सकी। ट्रक ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है । उसे एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भिजवाया गया है