घटना में दो बाइक सवार आमने सामने भिड़े हैं जिसमें एक बाइक पर 3 लोग सवार थे जबकि दूसरी बाइक पर 2 लोग सवार थे घटना में पांचों लोगों को चोट आई है एक बाइक पर झमरा निवासी दुर्गेश पिता मुन्ना गोड़म प्रभात पिता गुड्डा साहू 20 वर्ष राज कुमार पिता नोने सीग सवार थे जो शिवरात्रि के अवसर पर बांदकपुर गए थे और भगवान शिव के दर्शन करके वापस तेजगढ़ मार्ग होते हुए झमरा जा रहे थे लेकिन उससे पहले ही उनके सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई और वह घायल हो
वहीं दूसरी बाइक पर किशोरी चक्रवर्ती हरदुआ थाना तेजगढ़ निवासी सर्रा से अपनी बहन आरती चक्रवर्ती को लेकर आ रहा था और जैसे ही वह गोहची के ग्राम पहुंचा सामने से आ रही बाइक से भिड़ गए जिस में दोनो बाइक पर सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए बाद में सभी को 108 की मदद से तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और बाद में 3 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जबलपुर रिफर किया गया
पुलिस और विधायक ने जाना है हाल
जिस समय पहुंची ग्राम के समीप आमने-सामने दो बाय के बीड़ी हैं उसी समय पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी वहां से गुजर रहे थे उन्होंने तत्काल अपना बाहर रुका और घायलों को 108 की मदद से तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र भेजा वह स्वयं अपने कार्यकर्ताओं के साथ तेंदूखेड़ा पहुंचे जहां उन्होंने घायलों के परिजनों से चर्चा की साथ ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर एसएन गुप्ता से भी चर्चा की उनके साथ कांग्रेसी नेता वाला साहू राजकुमार लोधी मौजूद रहे घटना की जानकारी रखते भाजपा से मंडल अध्यक्ष गोविंद यादव विधायक प्रतिनिधि चेतन और भाजपा नेता विवेक चौधरी भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने घायलों के परिजनों से चर्चा की
ये हुये रिफर
आमने सामने बाइक भड़कने के संबंध में जानकारी देते हुए तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर एसएन गुप्ता ने बताया कि बाइक भिड़त घटना में एक महिला और चार पुरुष है पांच में से तीन को रेफर किया गया है घायलों में राज कुमार पिता नोनेसीग प्रभात पिता गुड्डू साहू और किशोरी चक्रवर्ती हैं जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रिफर किया गया है जबकि दुर्गेश पिता मुन्ना और आरती चक्रवर्ती का उपचार तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में जारी है
✍️मुकेश जैन