इंडियन आर्मी पर ऋचा चड्ढा का आपत्तिजनक बयान,फिल्म इंडस्ट्री फिर भी मौन क्यों
दोस्तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भारतीय सेना पर अपने बयान के चलते लोगों के निशाने पर आ गई हैं। और उनके एक ट्वीट से बवाल मच गया है। जब से ऋचा ने ये बयान दिया है तब से यूजर्स उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। अब फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने गुरुवार को भारतीय सेना पर ऋचा चड्ढा की आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की है। जबकि फिल्म इंडस्ट्री मौन है। उन्होंने कहा कि ‘किसी को भी हमारे सैनिकों का अपमान करने का अधिकार नहीं है। मैं महाराष्ट्र सरकार से ऋचा चड्ढा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।
ऋचा चड्ढा का ट्वीट
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने चड्ढा (Richa Chadha) के उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की टिप्पणी पर उनके ‘गलवान से हाय’ का जवाब देने के बाद ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया था कि भारतीय सेना जल्द से जल्द पीओके को दोबारा पाने के लिए तैयार है।
मजाक उड़ा रहीं ऋचा
उन्होंने लिखा, ‘फिल्म इंडस्ट्री में #urbannaxals और क्षमाकर्ताओं में से एक #Richa Chadha गलवान से हमारे बहादुर सैनिकों के अंतिम बलिदान का मजाक उड़ा रही हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए।’