मोहंद्रा में फिर हुई एक रात में दो चोरियां, सप्ताह के अंदर चोरी की दूसरी घटना
मोहंद्रा- कस्बे के अंदर चोरी की घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है. सोमवार रात्रि बीच बस्ती में स्थित गोलू उर्फ सुरेंद्र लखेरा के घर चोरी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि रविवार सोमवार की दरमियानी रात्रि फिर से दो जगह चोरी की घटनाएं सामने आई हैं. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही स्थानीय पुलिस की भूमिका संदेह और सवालों के घेरे में है. बहरहाल सप्ताह के अंदर घटी, चोरी की दूसरी खबर से बेहतर पुलिसिंग सेवाएं देने प्रयास कर रही नई नवेली चौकी प्रभारी प्रियंका पटेल की साख जरूर गिर रही है. पेश है एक रिपोर्ट
केस क्रमांक 01– कस्बे के अयोध्या मोहल्ला में रहने वाले ब्रजेंद्र अहिरवार के माता-पिता बचपन में गुजर गए थे. एक छोटा भाई दिल्ली गुड़गांव में रहकर मजदूरी करता है वह खुद एक स्टूडियो में काम करता है. रविवार रात्रि वह वीडियो शूटिंग के काम से बाहर गया था देर रात लौटा तो स्टूडियो में ही सो गया. जबकि उसकी बड़ी मां पास स्थित देवरानी के घर में सो गई. जब सुबह घर लौटी तो उसे घर के खुले हुए दरवाजे व टूटे हुए ताले देखकर माजरा समझते देर न लगी. मोहल्ले बालों के साथ मिलकर अंदर जाकर देखा तो दोनों घरों में सामान बिखरा पड़ा था. पीड़िता रमिया बाई ने 30 से 40हजार रूपए मूल्य के सोने चांदी के आभूषणों सहित नगद करीब 10 से 15000 रुपए की चोरी होने का दावा किया है.
केस क्रमांक 02– कस्बे के ही अयोध्या मोहल्ला में रहने वाली बेवा सविता पटेल के पति की मृत्यु करीब 3 साल पहले एक वाहन दुर्घटना में हो गई थी. बड़ी बेटी पिता के सामने ब्याह गई थी. जबकि मझली बेटी की शादी पिछले साल मां ने कर्ज लेकर की थी. मजदूरी करने वाली सविता पटेल को यहां काम नहीं मिल रहा था तो वह बीते शुक्रवार को ही गुड़गांव गई है. आज सुबह उसके घर का टूटा हुआ ताला व दरवाजे खुले पाकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना सविता व महेवा में ब्याही बड़ी बेटी को दी. गुड़गांव में मां के होने व घर में चोरी की सूचना पाकर महेवा से आई सविता की बड़ी बेटी राधा के अनुसार उसे यह तो पता नहीं है कि चोरी क्या गया है. यह उसकी मां के आने के बाद ही पता चलेगा पर इतना जरूर है कि घर के आंगन में 1 जोड़ी जूते रखे हैं. घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं है ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि यह जूते उसी चोर के होने चाहिए.